देहरादून: ऋषिकेश के निकट नरेंद्रनगर में होने वाली जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला मंगलवार को शुरू हो गया। भ्रष्टाचार रोधी तंत्र को मजबूत करने के उपायों पर मंथन के लिए बुधवार से शुरू होने वाली 'भ्रष्टाचार रोधी कार्य समूह’ की तीन दिवसीय बैठक के लिए विदेशी प्रतिनिधियों का एक समूह सुबह जॉलीग्रांट हवाई अडडे पहुंचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया।