Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 9:30 am IST


राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे भाजपा अध्यक्ष नड्डा


राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और अन्य मौजूदा मुद्दों पर चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि हाल के उपचुनावों के नतीजों को लेकर भी एनईसी में चर्चा होगी. एनईसी की बैठक यहां रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे समाप्त होगी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद एनईसी की यह पहली बैठक होगी. पता चला है कि रविवार की बैठक से पहले नड्डा शनिवार को शाम चार बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक एनईसी बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप देगी और रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव पर भी अंतिम फैसला करेगी.