दो दिवसीय यात्रा पर परिवार सहित यमुनोत्री धाम पहुंचे नैनीताल हाईकोर्ट के जज मनोज तिवारी ने मां यमुना के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने उनसे मुलाकात कर धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने की मांग की। तीर्थ पुरोहित अनोज उनियाल व कुलदीप उनियाल ने कहा कि तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित होने से विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या के निस्तारण के लिए सीमित की गई तीर्थयात्रियों की संख्या को बढ़ाने को जरूरी बताया।