Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 4:11 pm IST

मनोरंजन

मायशा और ईशा का किसिंग सीन दर्शको को लगा अश्लील;


सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की शुरुआत हो चुकी है। और शुरुआत में ही मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) करीब नजर आ रहे है। बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मायशा और ईशान एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं दोनों एक ही ब्लैंकेट में सोते हुए नजर आ रहे हैं। ये देखकर दर्शन भड़क गए है। वह कह रहे हैं कि मायशा और ईशान अश्लीलता फैसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सेंसर बोर्ड कहां है? फैमिली शो को अश्लील शो बना दिया कलर्स ने. ये अमेरिका नहीं इंडिया है कुछ तो शरम करो। कलर्स टीवी के अंदर संस्कार नाम की चीज है कि नहीं?'