रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों के बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। सभी अधिकारियों को कार्यस्थल पर तैनात रहने को कहा गया है। जिला स्तरीय अफसरों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारी बारिश व ओलावृष्टि को देखते हुए अफसर मुख्यालय न छोड़े। 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखें। ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने अनुपस्थित अफसरों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के भी निर्देश दिए।