उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह अतिक्रमण होने से बारिश के दिनों में जलभराव और जाम की समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण चिह्नित किए जाने के बाद भी एनएच के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यमुनोत्री हाईवे पर राजमार्ग निर्माण खंड के अंतर्गत एनएच 94 (धरासू से जानकीचट्टी ) व एचएच 123 (विकासनगर से बड़कोट दुबाटा बैंड) शामिल हैं। जहां नियमों का ताक पर रखकर कई जगह सड़क किनारे अतिक्रमण हुए हैं। नालियों व स्कपर के ऊपर नियमों को दरकिनार कर अवैध निर्माण होने से बारिश के समय में पानी की निकासी न होने से जलभराव समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण के चलते हाईवे के संकरा होने से आए-दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इधर, एनएच के ईई राजेश पंत ने कहा कि अतिक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाते हैं। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराकर रणनीति बनाई जाएगी।