चम्पावत: लोहाघाट के चांदमारी क्षेत्र के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से परेशान महिलाओं ने चम्पावत कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी। महिलाओं का कहना है कि तल्ली चांदमारी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते चार माह से लाइन से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है।