Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 1:42 pm IST


अमीर बनने की चाह में किसान के साथ तीन करोड़ की ठगी


उत्तराखंड में एक किसान के साथ तीन करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त जब मामले की शिकायत करने हल्द्वानी  कोतवाली में पहुंचा तो ठगी की राशि सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। बीमा के बड़े-बड़े फायदे बताकर उससे करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उसके लॉटरी निकलने की भी सूचना दी। जिसके लिए उससे रजिस्ट्रेशन व प्रक्रिया शुल्क आदि के नाम पर पैसे की मांग की गई। ठगों को रकम देने के लिए उसने अपनी करीब 10 बीघा जमीन भी बेच दी। किसान का कहना है कि अब ठगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया, तब जाकर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल ने बताया कि ठगी की रकम काफी अधिक है। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।