कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की सक्सेजफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बीते साल यानी 2022 में कई हिट फिल्में दी थीं। वहीं इस साल यानी 2023 में एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फरवरी में शादी रचाई थीं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज अभी ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन आज हम एक्ट्रेस का वह वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ को छोड़ किसी और के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कियारा एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक होती हुई दिख रही हैं। दरअसल, ये वीडियो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म के सेट का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग के आउटफिट्स में कियारा-कार्तिक बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये दोनों किसी सॉन्ग सीक्वेंस को शूट कर रहे हैं जो वायरल हो गया है। मालूम हो कि कार्तिक और कियारा जल्द फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में एक साथ नजर आएंगे।