हैदराबाद में दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने पर बीच सड़क पर युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप लड़की के परिवारवालों पर लग रहा है. इस मामले में फिलहाल दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मृतक लड़के का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मृतक नागाराजू की पत्नी सुल्ताना ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि वह अपने भाई को कभी माफ नहीं करेंगी. सुल्ताना ने कहा कि उसकी पति तो अब इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन अब वह इसी परिवार में रहकर राजू की कमी पूरा करना चाहतीं हैं.