शादियों में 25 लोग ही हो पाएंगे शामिल, सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ऊपर बात की। मुख्यमंत्री ने शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से घटाकर 25 करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। इस स्थिति की रोकथाम के चलते ये निर्देश जारी किये गए हैं।