Read in App


• Thu, 7 Jan 2021 3:34 pm IST


किसानों के समर्थन में 24 घंटे का उपवास करेंगें यूकेडी नेता


देहरादून। देश का अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक महीने से लगातार आंदोलन में हजारों की तादाद दिल्ली बॉर्डर पर धरने में बैठे है। केंद्र सरकार से लगातार किसान नेताओँ की वार्ता के उपरांत सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक नही दिख रही है। जबकि कई दौरों की वार्ता हो चुकी है। उत्तराखंड क्रान्ति दल किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन करती है। साथ ही किसानों की मांगों के समर्थन में उत्तराखंड क्रान्ति दल के माननीय संरक्षक  त्रिवेंद्र सिंह पंवार  दिनाँक 09-01-2020 को  24 घंटे के लिये उपवास देहरादून घंटाघर स्तिथ स्व०इंद्रमणि बड़ोनी की प्रतिमा में रखेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने दी।