Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 11:07 am IST


25 सितम्बर से लापता थी महिला , अलकनंदा नदी में मिला शव


रुद्रप्रयाग जनपद के कलना गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर चौरास के बीच बहने वाली अलकनंदा नदी में मिला है. महिला के शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा पुलिस की निगरानी में की गई. पुलिस ने पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. महिला 25 सितम्बर से अपने घर से लापता चल रही थी. इस सम्बद्ध में परिजनों ने राजस्व चौकी रतूड़ा में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. महिला का नाम ममता भंडारी उम्र 25 साल थी.इससे पूर्व बुधवार को श्रीनगर में तब खलबली मच गई थी जब रानीहाट के समीप अलकनंदा नदी में एक महिला का शव नदी में उतराता हुआ मिला. इस पर स्थानीय लोगों ने कीर्तिंनगर कोतवाली को सूचना दी. पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव के बारे में आस पास के जनपदों को सूचना दी.ति 23 अक्टूबर 1975 को देखी गई थी.