उत्तराखंड में आपदा राहत बचाव कार्य के लिए तैनात हुए हेलीकाप्टर
प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ जाती है। जिसके मद्देनज़र सरकार ने प्रदेश के दोनों मंडलों में एक-एक हेलीकाप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है। इनके जरिये प्रभावितों तक तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी और घायलों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक लाया जा सकेगा। गढ़वाल मंडल में केस्ट्रल एविएशन और कुमाऊँ मंडल में इंडोकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड को हेली सेवा का जिम्मा सौंपा गया है।