Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 12:00 pm IST

राजनीति

PFI बैन को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, RSS का भी जिक्र


लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर पांच साल के प्रतिबंध को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने पीएफआइ पर केंद्र सरकार की कार्रवाई को राजनीतिक स्वार्थ बताया और साथ ही राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक (RSS) को बैन करने की मांग की।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए सवाल उठाया और कहा कि पीएफआई जैसे अन्य संगठनों पर बैन क्यों नहीं लग रहा है। उन्‍होंने कहा, RSS पर भी बैन लगाने की मांग खुलेआम हो रही है।

PFI पर पांच साल का प्रतिबंध

गौरतलब है कि देशभर के कई राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने इस संगठन पर पांच वर्षों का प्रतिबंध लगाया है। पीएफआइ और उसके कई सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि इनकी संलिप्‍तता आंतकी और देश विरोधी गतिविधियों में थी। इसके अलावा PFI से जुड़े कई सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया।