Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Sep 2023 4:54 pm IST


देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, अंतिम दौर में तैयारियां


डोईवाला। देहरादून से हिंडन-लुधियाना के लिए बुधवार से हवाई सेवा प्रारंभ हो गई। फ्लाईबिग कंपनी का 19 सीटर एयरक्राफ्ट पहले दिन आठ यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। बुधवार को महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने रिबन काटकर एयरपोर्ट टर्मिनल में स्थित कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया।पहले दिन जाने वाले यात्रियों का स्वागत भी किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट से हिंडन लुधियाना के लिए सेवाएं प्रारंभ होने से इन क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर फ्लाईबिग के एयरपोर्ट मैनेजर मोहित नेगी, कंपनी के चीफ कैप्टन अमरदीप, डिप्टी चीफ सत्येंद्र शर्मा, संजय चमोली सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।फ्लाइबिग का 19 सीटर विमान देहरादून से सुबह 8:10 बजे पर उड़ान भरकर 9.05 बजे पर हिंडन ( गाजियाबाद) पहुंचेगा। उसके बाद लुधियाना (पंजाब) के लिए उड़ान भरकर वापस हिंडन पहुंचेगा। हिंडन से 12.55 बजे पर उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। हर सप्ताह के बुधवार से रविवार तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी।फ्लाईबिग कंपनी इसी माह देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए भी अपनी हवाई सेवा प्रारंभ करने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लंबे समय से इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है। देहरादून हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा लिए काफी समय से तैयारी की जा रही है। जोकि अब अंतिम दौर में है।