Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 4:44 pm IST


शिष्यों की पीड़ा देख गुुरुजनों ने बढ़ाए मदद के हाथ


रामनगर (नैनीताल)। आपदा से प्रभावित छात्र-छात्राओं की पीड़ा को देख जीआईसी मोहान के गुरुजनों से रहा नहीं गया और उन्होंने अपने शिष्यों के साथ ही अभिभावकों और अन्य परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शिक्षकों ने अपने स्तर से राहत सामग्री जुटाई और बाढ़ पीड़ितों को दीवाली से पहले राहत सामग्री देकर उनकी पीड़ा कम करने की कोशिश की। प्रधानाचार्य एसके पाल ने बताया कि 17 अक्तूबर को कोसी नदी में आई बाढ़ से चुकुम, मोहान, सुंदरखाल, कुनखेत में मकान और खेत बह गए थे। ऐसे में शिक्षकों ने ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने धनराशि एकत्रित कर चारों गांवों के करीब 209 विद्यार्थियों के लिए राहत सामग्री जुटाई। राहत सामग्री में किताबें, वर्दी, जूते, टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, गर्म कपड़े, साबुन, दवाइयां, मास्क आदि सामग्री का वितरण किया। खाद्यान्न सहायता के लिए 60 परिवारों को 15 दिन का राशन, दाल-चावल, तेल, आटा, मसाले, साबुन आदि का वितरण भी किया गया है।