Read in App


• Sat, 24 Aug 2024 4:06 pm IST


मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की तैनाती के लिए साक्षात्कार 30 को


श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में लंबे समय से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने कहा कि कैथ लैब में उपकरणों की स्थापना हो गई थी लेकिन डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। अब 30 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार होने हैं।साक्षात्कार में एनएचएम, डीजी शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। साक्षात्कार के बाद नियुक्ति दी जाएगी, इनमें रेडियोलाजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, ईएनटी समेत अन्य पद शामिल हैं कहा कि कैथ लैब के संचालन के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है। आउटसोर्स से नियुक्तियां की जाएंगी। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में महिला एवं पुरुष छात्रावास के लिए धनराशि जारी हो चुकी है। प्राचार्य ने बताया कि शीघ्र संबंधित एजेंसियां निर्माण कार्य शुरू कर देंगी। इसके अलावा हाईटेक वॉलीबाल, बास्केटबाल मैदान तैयार होना है। साथ ही 35 लाख की लागत से इनडोर जिम का निर्माण भी यहां होना है।