नैनीताल- अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत नये शिक्षा सत्र से कुमाऊं मंडल में चयनित 82 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई पैटर्न पर संचालित होंगे। सीबीएसई दिल्ली चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए पहली मार्च से वेबसाइट शुरू कर देगा। इसमें चयनित विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न पर संचालित करने के संबंध में सीबीएसई दिल्ली के अधिकारियों की शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि राज्य में 188 अटल उत्कृष्ट विद्यालय चयनित किए गए हैं। हर ब्लॉक में दो विद्यालयों का चयन किया है। कहा कि कुमाऊं मंडल से नैनीताल में 16, अल्मोड़ा में 22, पिथौरागढ़ में 16, ऊधमसिंह नगर में 14, चंपावत में आठ और बागेश्वर में छह अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया है। डॉ. सती ने कहा कि ये विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होंगे। सीबीएसई की ओर से पहली मार्च से विद्यालयों की वेबसाइट खोल दी जाएगी। इसमें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल आईडी और अन्य दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके बाद भी किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन विद्यालय को सीबीएसई से औपबंधिक आधार पर मान्यता दे दी जाएगी।