टिहरी-घनसाली और चमियाला नगर पंचायत की वर्षों पुरानी समस्याएं दूर होने वाली है। सरकार ने दोनों नगर पंचायतों के भवन निर्माण और ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण को धनराशि स्वीकृत कर दी है, जिससे अब जल्द ही पंचायतों को अपने भवन से लेकर कूड़ा निस्तारण संबंधी समस्या का निराकरण होगा। चार करोड़ 19 लाख की लागत से सभी निर्माण होंगे। वर्ष 2015-16 में तत्कालीन सरकार ने घनसाली और चमियाला को नगर पंचायत घोषित किया था, लेकिन भवन को लेकर बजट का प्राविधान नहीं था। साथ ही नवसृजित शहरों से निकलने वाले कूड़ा को डंपिंग की व्यवस्था नहीं की। वर्तमान में दो नगर पंचायत किराए के भवनों में संचालित हो रही है, जहां पर जगह का अभाव बना हुआ है। साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं होने के कारण खुले में कूड़ा डाला जा रहा है।