Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:08 pm IST


कोरोना साल में अनावश्यक प्रोजेक्ट बनाने के बजाय मेडिकल सुविधाएं जुटाने पर पैसा खर्च करे सरकार... शशि झा


हरिद्वार। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शशि झा ने महामारी के इस दौर में सरकार द्वारा पर्यटन सहित अन्य प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने को सरकार की अदूरदर्शिता और संवेदनहीनता बताया है।
 एक बयान में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरा देश इस समय त्राहि-त्राहि की स्थिति में है । महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज भारी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं तथा बहुत बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। सरकार लोगों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसे में करोड़ों रुपए के विकास के प्रोजेक्ट पास करके आखिर सरकार क्या संदेश देना चाहती है।
 उन्होंने कोरोना संक्रमण के काल में पर्यटन के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए की योजना बनाए जाने को सरकार की दूरदर्शी सोच बताया। कहा कि अच्छा होता अगर सरकार इस पैसे को बर्बाद करने के बजाय जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में खर्च करती।
 एक तरफ तो कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है फिर ऐसे में कौन से पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की जा रही है ।
सरकार को चाहिए कि पहले से ही दम तोड़ रहे पर्यटन उद्योग को पहले ऑक्सीजन दे । इसके बाद पर्यटन के विकास की बात करें । उन्होंने सरकार से मांग की कि विकास के नाम पर फिलहाल बनाई जा रही अनाप-शनाप योजनाओं को निरस्त करके इस पैसे से लोगों के लिए जरूरी और अति आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाया जा सके।