आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अप्रैल से अगस्त तक मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव पर कलाकारों ने चंबा, जौनपुर, भिलंगना आदि ब्लॉकों के कई गांव में नुक्कड़ नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। बुधवार को श्रीदेव सुमन गीत नाट्य एवं कला मंच ने चंबा ब्लॉक के ग्राम जुगड़गांव, सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ने जौनपुर के मंजगांव, हिमालय विकास सांस्कृतिक दल ने भिलंगना, जौनपुर लोक कला मंच ने नरेंद्रनगर में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।