देहरादून : चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों द्वारा यह काम करने पर प्रशासन की सख्ती से निपटना होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा प्लानिंग की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ही यात्रा रूट पर साफ-सफाई बनाए रखने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने धासू प्लान बनाया है।यूपी(उत्तर प्रदेश), राजस्थान, एमपी (मध्य प्रदेश) समेत देश और विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा रूट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। चार धाम यात्रा के दौरान गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में प्लास्टिक की बरसाती समेत अन्य प्लास्टिक उत्पादों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।क्यूआर कोड लगे पानी, कोल्ड ड्रिंक, तेल की बोतलें व रैपर वाली नमकीन, चिप्स आदि की बिक्री और उपयोग पर रोक नहीं रहेगी। इन उत्पादों की बोतल, रैपर की रिसाइकिलिंग को क्यूआर कोड प्रयोग होगा। यात्री को लौटाने पर प्रति बोतल 10 व नमकीन-चिप्स के पैकेट लौटाने पर दो रुपये प्रति पैकेट मिलेंगे।