उधमसिंह नगर-अगर आपको कोरोना संक्रमित मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर लेना है तो पहले आपको व्हाट्सएप पर अपने मरीज को वीडियो कॉल से प्लांट वालों को दिखाना होगा। इसके बाद ही आपको सिलिंडर उपलब्ध हो पाएगा। अब तक सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही सिलिंडर उपलब्ध हो जा रहा था। सिलिंडरों की कालाबाजारी न हो सके और जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है।