Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 4:02 pm IST


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः SIT ने अब तक 8 लोग को किया गिरफ्तार, 4 शूटर्स की हुई पहचान


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक SIT ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने शूटर्स को रैकी और लॉजिस्टिक स्पोर्ट मुहैया कराया है। यहीं नहीं गिरफ्तार लोगों में से एक ने शूटर्स को मूसेवाली की सभी जानकारी दी थी। जिसकी पहचान केकड़े उर्फी संदीप के रूप में हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केकड़े उर्फ संदीप ने सिंगर के घर के बाहर चाय पीने के बाद उनके साथ सेल्फी ली। उसके बाद उसने ही शूटर्स को सिंगर मूसेवाला के घर से निकलने की जानकारी दी थी।

4 शूटर्स की हुई पहचान
सूद्धू मिसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपियों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा के साथ बठिंडा के मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, फरीदकोट के मनप्रीत भाऊ, अमृतसर के सरज मिंटू,  हरियाणा के प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, हरियाणा के सोनीपत में रेवली गांव के मोनू डागर, पवन बिश्नोई और नसीब के रूप में हुई। बता दें कि पवन बिश्नोई और नसीब दोनों ही हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं।