Read in App


• Fri, 7 Jun 2024 5:22 pm IST


अल्मोड़ा के रैगल गांव में गुलदार का आतंक, वन विभाग ने दिए Alert रहने के निर्देश


अल्मोड़ा : ब्लॉक के रैगल में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान टीम को गुलदार के पग चिह्न दिखाई दिए। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है। बुधवार को शिकायत मिली थी गुलदार ने दिन दहाड़े एक बकरी पर हमला कर दिया। उसी दिन एक गाय को भी गुलदार ने मार दिया। अब तक गुलदार ग्रामीणों के आठ से दस जानवरों को निवाला बना चुका है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के भय से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। लोग शाम तो दूर दिन में भी अकेले घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा। साथ ही गुलदार से बचाव के तरीके बताए। ज्ञापन देने वालों में शांति देवी, नर सिंह, जानकी देवी, नंदी देवी, खुशी रौतेला, रितिक रौतेला, शांति देवी, अंजलि काण्डपाल, बबीता रौतेला, हरीश राम, पप्पू आर्या आदि रहे। टीम में टीम में उपराजिक हेमचंद्र, रणजीत सिंह नेगी, संजय सिंह, रविंद्र सिंह थे।