पौड़ी: पहाड़ों में जंगलों में लग रही आग से अब वन्य-जीव संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है। जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं के चलते गुलदार अब मानवीय बस्तियों के आस पास आने लगे हैं। वन्य जीव संघर्ष का ऐसा ही एक मामला नागदेव रेंज के कोट ब्लाक में सामने आया है। जहां घर में सो रहे युवक पर गुलवार ने हमला कर दिया। परिजनों के हो-हल्ला मचाने पर गुलदार भाग गया। गनीमत रही कि गुलदार के हमले से युवक की जान बच गई। हालांकि इस संघर्ष में युवक को चेहरे और सिर पर गुलदार के नाखूनों से घाव बन गये हैं। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरे में कैद करते हुए गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।