Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 8:47 am IST


अब कुछ घंटों में तय होगी मथुरा से उत्तराखंड की दूरी, रेलवे ने की ये व्यवस्था...


अगर आप एक साथ कई तीर्थ स्थानों की सैर करना चाहते हैं तो रेलवे ने इसमें आपकी मदद कर दी है। 

दरअसल, रेलवे ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा को देव भूमि उत्तराखंड से सीधे जोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, टनकपुर-मथुरा के बीच 20 अक्तूबर से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। अनारक्षित ट्रेन का संचालन फिलहाल 15 नवंबर तक के लिए तय किया गया है। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गयी है। 

सूचना के मुताबिक, टनकपुर-मथुरा के बीच त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से चलेगी। ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।ट्रेन का लाभ कुछ समय के लिए मथुरा के लोगों को मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए मिल सकेगा। 

बता दें कि, स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से सुबह 05:00 बजे चलकर, पीलीभीत से 05.27 बजे, इज्जतनगर से 06:43 बजे, बरेली जंक्शन से 07:18 बजे, कासगंज से 09:10 बजे, हाथरस सिटी से 10:17 बजे चलकर 11.10 बजे मथुरा कैंट और 11.30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन संख्या 05061 मथुरा जंक्शन 13:45 बजे निकलेगी, इसके बाद मथुरा कैंट से 13:57 बजे, हाथरस सिटी से 14:30 बजे, कासगंज से 15:40 बजे, बरेली जंक्शन से 17:26 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे छूटकर 20:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी।