Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 3:46 pm IST


रामनगर में 62 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पहुंचे नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा किया. आरोपियों के पास पुलिस को करीब 62 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को रामनगर की तरफ से काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखाई दी. स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही घेरकर दबोच लिया.

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से करीब 62 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए आकी गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरविंदर सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर और विशाल जाटव निवासी रामफल कॉलोनी गढीनेगी थाना कुंडा काशीपुर जिला उधमसिंह नगर बताया. दोनों आरोपी उसे गांजे का मैदानी इलाके में महंगे दामों पर बेचते है और फिर मुनाफा आधा कमा लेते है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये गांजा जगत सिंह निवासी जड़ाऊखान धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल से लेकर आए थे. जगत सिंह पहाड़ में गांजा इकट्ठा करता है. पुलिस ने बताया कि पूरे नैनीताल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.