Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:27 pm IST


बागेश्वर में 16.67 हेक्टेयर जंगल जला


बागेश्वर-मंगलवार को भी बागेश्वर जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी रहा। जिले में आठ स्थानों में जंगलों में आग लगी। आग से कपकोट के ऐठाण गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। गांव के लोगों ने बमुश्किल आग बुझाई। तब तक गेहूं की फसल राख हो चुकी थी। मंगलवार को कपकोट रेंज में पांच, बागेश्वर रेंज में दो और बैजनाथ रेंज के एक जंगल में आग लगी। शीतकाल से अब तक जंगलों में आग लगने की 121 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 172.67 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। बीते 24 घंटों में जंगलों की आग की आठ घटनाओं में साढ़े 16 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।