बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता को ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने में कोई समस्या नहीं. उनका मानना है कि इन्टिमेट सीन्स काफी टेक्निकल होते हैं और वह शूटिंग सेट की जरूरत होती है. लारा दत्ता का कहना है कि इन्टिमेट सीन्स को भी कोरियोग्राफ किया जाता है, जिस प्रकार एक्शन सीन्स को किया जाता है.
लारा दत्ता ने कही यह बात
लारा दत्ता का नया शो 'हिक्कप्स एंड हुक्कप्स' आने वाला है, जिसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में लारा दत्ता ने कहा कि बतौर एक्टर, मैं हर तरह की फील्ड में एक्स्प्लोर करना चाहती हूं, मेरे लिए शो को समझना बेहद जरूरी था, महेश के साथ भी, क्योंकि मैं समझना चाहती थी कि वह कितने कम्फर्टेबल हैं. मैं किस हद तक सीन्स में जा सकती हूं, इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं, मेरी क्या सेफ्टी जोन है, क्या लिमिट है, मैं बतौर लारा इन चीजों को लेकर क्लियर रहना चाहती थी.