पौड़ी-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुन: 50 प्रतिशत कर्मचारियों के दफ्तरों में उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाएगी। जबकि ग्रुप ए के अधिकारी और कार्यालय प्रभारी प्रतिदिन कार्यालय आएंगे। इसके अलावा विवि ने बाहरी लोगों/छात्र-छात्राओं का प्रशासनिक भवन में प्रवेश बंद कर दिया है।
गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी ने बताया कि स्नातक/स्नातकोत्तर की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी और विवि में सभी बैठकें भी ऑनलाइन होंगी। यदि विशेष परिस्थिति में कोई बैठक होती है तो कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपने विभागाध्यक्ष के निर्देश पर कार्य करेंगे। परीक्षा नियंत्रक के अधीन सभी अधिकारी/कर्मचारी काम करते रहेंगे। विवि के परिसर/प्रशासनिक भवन में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हाथों को सैनिटाइज करेंगे। कुलसचिव ने विवि के सैनिटाइजेशन के लिए दो टीमों का गठन करने के आदेश दिए हैं।