Read in App


• Sat, 20 Jul 2024 11:04 am IST


मसूरी में हुआ बालिका आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ


फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र मसूरी के तत्वाधान में सर्वे मैदान में तीन दिवसीय रामनाथ सिंह मान स्मृति प्रथम अंडर एज बालक बालिका आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.मसूरी के खेल इतिहास में पहली बार बालिकाओं के लिये फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया है. फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच प्रिंस ने कहा कि उनके द्वारा 2023 में केंद्र की नींव रखी गई थी. इसके तहत वह बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हैं. फुटबॉल के बारे में जानकारी देते रहे हैं. उन्होने बताया कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता वह अपने दादा की याद में करा रहे हैं, जो अपने समय में खेल प्रेमी थे. प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य मसूरी और आसपास के अंडर 18 के खिलाड़ियों को खेल के लिये बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है. खेलों से बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होता है.