Read in App


• Tue, 5 Dec 2023 11:05 am IST


नैनीताल में एक घर में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी महिला छत से गिरकर घायल


नैनीताल:शहर के कमलासन कंपाउंड क्षेत्र स्थित दो मंजिला भवन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हल्की आग के बीच गृह स्वामी और पड़ोसियों ने भीतर रखा कुछ सामान किसी तरह बाहर निकाला. इस बीच आग बुझाने में जुटी महिला छत से गिरकर चोटिल हो गई. जिसे तल्लीताल पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. घरेलू कनेक्शन की टंकियों से बाल्टियों के सहारे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई।सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक लोगों में अफरा-तफरी मची रही.