लोहाघाट में संक्रामक बीमारी से कई पालतू कुत्तों की मौत हो गई है। लोगों ने पशु पालन विभाग से घर-घर जाकर कुत्तों का टीकाकरण करने की मांग की है।लोहाघाट के छमनियां क्षेत्र में महेश चंद्र, नवल कुमार, भुवन अधिकारी, अमित पांडेय, कल्याण सिंह, प्रकाश चंद्र आदि ने कहा कि अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर उनके पालतू कुत्ते मर गए हैं। बाराकोट के पम्दा खाल निवासी नवीन चंद्र जोशी, हरीश चंद्र जोशी के पालतू कुत्ते मर भी चुके हैं।