अल्मोड़ा : राम मंदिर के उद्घाटन में हर कोई शामिल होना चाहता है। राज्य की सांस्कृतिक राजधानी से भी तीन युवा राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए बुधवार को साइकिल से अयोध्या रवाना हुए। 540 किमी का सफर तय कर ये दल पहुंचेगा।बुधवार को नगर के के चौघानपाटा से मोहन सिंह भंडारी, राहुल साह, मनोज राणा तीन युवा साइकिल पर सवार होकर रवाना हुए। इस मौके पर लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया और आतिशबाजी भी की।वहां पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, व्यापार मंडल संगठन महामंत्री मनीष जोशी, किशन लाल, राजू तिवारी आदि थे।