हल्द्वानी: थर्टी फर्स्ट के जश्न और नए साल की स्वागत के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटक की आने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान को तैयार किया है तो वहीं जगह-जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की है. थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल में पर्यटक वाहनों के दबाव के कारण जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल में भारी संख्या में वाहनों का दबाव रहेगा. ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को वाहन के साथ तभी नैनीताल में प्रवेश मिल पाएगा, जिनके बुक किए गए होटल में पार्किंग की व्यवस्था होगी. बिना पार्किंग वाले होटलों को बुक करने वाले पर्यटकों के वाहन को रूसी बाईपास पर रोका जाएगा, जहां पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल शहर को भेजा जाएगा. इसके अलावा बाहर से आने वाले बाइकर्स को भी नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जो भी बाइकर्स आएंगे, उनको भी रूसी बाईपास पर रोक कर शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा.इसके अलावा थर्टी फर्स्ट के मौके पर ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर भी विशेष नजर बनाई गई है.नशे की हालत में जो भी व्यक्ति गाड़ी चलते हुए पाया जाएगा, उसका लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मुकदमे की भी कार्रवाई की जाएगी.शराब के नशे हालत में उत्पाद मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. इसके अलावा नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ-साथ सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान भी शामिल रहेंगे.