Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 5:40 pm IST

नेशनल

कैप्टन अमरिंदर ने किया नई पार्टी का ऐलान


लंबे समय से नाराज चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया ।पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेजा है। कैप्टन अमरिंदर ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की है और सोनिया गांधी को लिखा है कि एक दिन कांग्रेस आलाकमान को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ेगा । साथ ही 7 पन्नों की अपनी चिट्ठी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के साथ अपने कई सालों के जुड़ाव और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पंजाब के हित में किए गए कामों का लेखा-जोखा भी पेश किया है ।