Read in App


• Sun, 21 Feb 2021 3:41 pm IST


नगर निगम ने नालियों और गलियों के निर्माण के लिए 10 करोड़ के बजट को मंजूरी दी


नगर निगम ने नाली और गली के निर्माण के लिए दस करोड़ के बजट को मंजूरी दी हैं। जिसको लेकर कार्यकारिणी बैठक हुई, वही आपको बता दे, महापौर सुनील उनियाल गामा ने कोरोना के साये से बाहर निकलकर प्रारंभिक चरण में सभी सौ वार्डों में दस-दस लाख रुपये के विकास कार्य कराने की मंजूरी दी। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के प्रचार व प्रसार के लिए 50 लाख रुपये का बजट भी मंजूर किया गया। नगर निगम की नई कार्यकारिणी चुने जाने के बाद इस वर्ष शुक्रवार को पहली बैठक बुलाई गई। महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता व नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मौजूदगी में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य फोकस शहर के विकास कार्यों व स्वच्छता सर्वेक्षण पर रहा। साथ ही महापौर ने नए 30 वार्डों में आरंभ कराए गए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के कार्य के लिए वाहन खरीदने की मंजूरी दी हैं ।