उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कथित 'लव जिहाद' के मामले में 15 जून को होने वाली महापंचायत का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट व गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है. हिंदू संगठनों ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत बुलाई है. लेकिन दूसरी तरफ हिंदू संगठनों द्वारा प्रस्तावित महापंचायत के संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद झा और अशोक वाजपेयी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में दोनों प्रोफेसरों ने सुप्रीम कोर्ट से महापंचायत पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद मौलाना महमूद असद मदनी ने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की अपील की है.