Read in App


• Sat, 22 May 2021 8:53 pm IST


गांव में पहुंचकर एसडीएम ने जांची सड़क की गुणवत्ता


हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द से लादपुर कला की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना खण्ड देहरादून के अंतर्गत किया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार से शिकायत की गई थी। जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। सम्बंधित शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा स्थलीय एवं अभिलेख की जांच करने हेतु एक जांच समिति गठित की गई ।  जांच समिति में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारी सम्मिलित थे। जांच समिति द्वारा शनिवार 22 मई को संबंधित निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा अभिलेख व स्थलीय तथा भौतिक निरीक्षण करते हुए शिकायत का परीक्षण किया गया। उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शिकायत कर्ता को साथ लेकर जांच की गई है।जांच आख्या शीघ्र ही जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएस लिंगवाल सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई देहरादून अमित वर्मा सहायक अभियंता पीडब्लूडी  इकराम जूनियर अभियंता पीडब्लूडी लक्सर अनिल कुमार अपर सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार फैजान खान तेज सिंह दाऊद अली राजस्व उप निरीक्षक तहसील लक्सर शिकायतकर्ता रिजवान अली तथा ग्राम मखियालीखुर्द मखियाली कला लादपुर कला, लादपुर खुर्द के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।