Read in App


• Fri, 10 May 2024 11:21 am IST


आज गढ़वाल के सभी बार एसोसिएशन दून में जुटेंगे, अधिवक्ताओं का होगा जनमत



हाईकोर्ट की बेंच आईडीपीएल में स्थापित होगी या इसके लिए कहीं और उपयुक्त जगह है, इसके लिए अब अधिवक्ताओं का जनमत होगा। जनमत के लिए गढ़वाल मंडल के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को देहरादून में इकट्ठा होंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विरोध के बाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने मौखिक आदेश को जनमत के आधार पर पारित करने का फैसला लिया है।