चमोली-ब्लॉक के ओडर गांव में सोमवार को उल्टी-दस्त सेे सात साल की बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि लोनिवि की ओर से लगाई गई हाइड्रोलिक ट्रॉली के ऑपरेटर के समय पर न आने से बच्ची को जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। अगर ऑपरेटर समय से आ जाता तो उसकी जान बच जाती।