आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर आशा कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए उनका मानदेय 21,000 रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उनकी ओर से कई बार मांग पत्र प्रेषित किया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।