चंपावत : लधिया घाटी की परेवा ग्राम पंचायत में दिवाली की रात लगी आग से गोशाला जल गई। अग्निकांड में गोशाला के भीतर बंधी दो गाय सहित छह जानवर भी जल गए। गोशाला स्वामी ने आग से तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान की बात कही है। जानकारी लगने पर मंगलवार सुबह पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका।परेवा गांव के किसान गणेशनाथ के घर से 20 मीटर दूर स्थित गोशाला मंगलवार रात जल गई। आग की चपेट में आने से सभी छह मवेशी मर गए। इनमें दो बैल, दौ भैंस, एक गाय, एक बछिया शामिल थी। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल शर्मा ने इन शवों का पोस्टमार्टम किया। घटना की सूचना सुबह साढ़े पांच बजे मिली। पानी भरने के लिए जा रही पड़ोसी बसंती देवी ने गणेश के परिजनों को सूचना दी। गांव के लोग आग बुझाने मौके पर पहुंचे। लोगों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।