पौड़ी : नगर पंचायत सतपुली में व्यापार संघ सतपुली के अध्यक्ष जयदीप नेगी के नेतृत्व में ट्रेड लाइसेंस का विरोध करते हुए सतपुली नगर में रैली निकाली गयी। जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। सोमवार को ट्रेड लाइसेंस का विरोध करते हुए व्यापारियों ने नगर में रैली निकालकर विरोध किया । इस दौरान व्यापारियों द्वारा ट्रेड लाइसेंस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रैली के बाद नगर पंचायत परिसर में पहुंचकर व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन दिया और ट्रेड लाइसेंस के वापसी की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, महामंत्री धीरेंद्र नेगी, व्यापारी प्रेम सिंह रावत, सत्यनारायण वेदी, अंकुर बंसल, विनोद धस्माना, सुरजन रौतेला, चंद्रमोहन सिंह, अमन रावत, शेखर सिंह आदि शामिल थे।