Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 May 2023 10:17 am IST


उत्तराखंड में मिले कोरोना के 13 नये मामले , 63 पहुंचा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा


देहरादून: पिछले कई दिनों से देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हर दिन नये कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. आज भी उत्तराखंड में कोरोना 13 नये मामले सामने आये. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 63 पहुंच गई है. आज 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी तेजी से हो रही है. जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. आज प्रदेश भर से 13 कोरोना मरीज सामने आये हैं. वहीं, एक्टिव केसों का आंकड़ा 63 है.जिलेवार आंकड़ों पर नजर डाले तो आज अल्मोड़ा में 1, देहरादून में 4, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 2, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 1, रुदप्रयाग में 1 और टिहरी में 1 कोरोना मरीज मिला है. वहीं, जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या देखे तो अल्मोड़ा में एक्टिव केस 1, बागेश्वर में 3, चमोली में 8, देहरादून में 9, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 20, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 2, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में एक कोरोना मरीज है.