Read in App


• Mon, 19 Feb 2024 3:34 pm IST


विधानसभा बजट सत्र की तैयारियां तेज, 26 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा आहूत


धामी सरकार की तरफ से उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र 2024 की तैयारियां चल रही हैं. यह बजट सत्र देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा. तय तिथियां के मुताबिक, 26 फरवरी से 1 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र आयोजित किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा सचिवालय स्तर से तमाम तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. विधानसभा बजट सत्र को लेकर विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय को 250 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं. इस पर संबंधित विभागीय स्तर से प्रश्नों का उत्तर तैयार किया जा रहा है.

उत्तराखंड सरकार ये बजट सत्र देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आहूत होने जा रहा है. हालांकि, ये बजट सत्र पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आहूत होना था. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत न करके देहरादून में आहूत करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. इसके बाद हाल ही में हुए मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून विधानसभा में ही बजट सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सत्र की तिथियों के ऐलान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था.