Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 5:16 pm IST


शौर्य दिवस की तैयारियों में जुटे डीएम अभिषेक रुहेला


उत्तरकाशी :  आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा की शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद के शहीद वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में कारगिल युद्ध में शहीद वीर सपूतों के साहस, पराक्रम एवं बलिदान पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने शौर्य दिवस की समुचित तैयारी करने के निर्देश सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार महावीर सिंह राणा ने बताया कि शौर्य दिवस कार्यक्रम शहीद पार्क ज्ञानसू में आयोजित होगा। सुबह10 बजे कारगिल युद्ध में शहीद जिले के वीर सपुत दिनेशचंद कुमाई के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। तथा 12 बटालियन आईटीबीपी और पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।