Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 6:15 pm IST

नेशनल

18 सितंबर भारत के लिए काला दिन



‘18 सितंबर’ एक ऐसी तारीख जो भारत के लोगों के जख्मों को ताजा कर देती है।  बता दें कि आज से ठीक 5 साल पहले यानी 18 सितंबर 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में उरी हमला किया था इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे।

18 सितंबर सुबह करीब 5:30 बजे  जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियो ने भारतीय सेना के हेड क्वार्टर पर हमला कर दिया था । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतंकियों ने एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे और भारतीय हेड क्वार्टर में घुसते ही उन्होंने महज 3 मिनट में 17 ग्रेनेड से भारतीय सेना की छावनी पर हमला किया था । 

इस घटना के बाद हमारी सेना ने 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया था गर्व की बात यह है कि भारतीय जवानों ने ना सिर्फ POK में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था बल्कि बिना किसी कैजुअल्टी के वापस भी लौट आए थे ।